Skip to main content

Cobra Kai Season 6 Release Date in India - कोबरा काई के सीजन 6 की तारीख

Rashmika Mandanna All Upcoming Hindi Dubbed Movies list 2022

रश्मिका मंदना की आने वाली हिंदी फिल्मों की लिस्ट।

यह रशमिका मंदना की वो फिल्मों है जो इसी साल हिंदी डब में रिलीज होने वाली है।जैसा कि आप लोग जानते हैं कि, Pushpa फिल्म की ताबड़तोड़ कमाई करने के बाद रश्मिका ने अपनी फीस बढ़ा दी है। और इसी साथ वो साउथ की महंगी एक्ट्रेसस की लिस्ट में शामिल हो चुकी है। इसी को देखते हुए बहुत सारे डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते है और उन्होंने कई सारी फिल्में साइन भी कर ली हैं । नीचे दी गई लिस्ट में कुछ फिल्में ऐसी भी हैं जो बहुत रिलीज हो चुकी हैं लेकिन उनका हिंदी डब अभी तक नही आया है।

हाल ही में किए एक इंटरव्यू के दौरान यह पता चला है कि रश्मिका की जितनी भी फिल्में पेंडिंग में पड़ी हुई थी, अब उनको एक एक करके हिंदी डब में रिलीज कराया जायेगा । तो आईए जानते हैं कि कौन सी फिल्म कब और कहां रिलीज होगी।

रश्मिका मंदना की कितनी फिल्में साल 2022 में हिंदी डब में रिलीज़ होने वाली हैं ?👇

सिर्फ 7 फिल्में, याद रहे कि इनमें से कुछ फिल्मों की हिंदी रिलीज डेट अभी तक तय नही हुई है, जैसी और कोई अपडेट निकल कर आती है तो आपको इसी वेबसाइट पर मिल जायेगी।

1. Aadavaallu Meeku Johaarlu


imdb रेटिंग : N/A

मुख्या भूमिका : रश्मिका मंदाना और शर्वानंद

हिंदी डब रिलीज डेट : अभी तय नहीं हुई है।

कहां देखें : Youtube पर

फिल्म की कहानी :

यह तेलुगू भाषा रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है, जो तिरुमाला किशोर द्वारा निर्देशित है। फिल्म की मुख्या भूमिका में होंगे शारवानंद और रश्मिका मंदना। इस फिल्म में आपको रोमांस देखने को मिलेगा अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल निकल कर नही आई है।


2. Mission majnu

imdb रेटिंग : N/A

मुख्या भूमिका : रश्मिका मंदाना और सिद्धार्थ मल्होत्रा

हिंदी डब रिलीज डेट : 13 मई 2022

कहां देखें : थिएटर में

फिल्म की कहानी : 

मिशन मजनू '1970 के दशक में वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। निर्माताओं के मुताबिक, मिशन मजनू 1970 के दशक में वास्तविक घटनाओं से प्रेरित है। इस फिल्म के बारे में भी ज्यादा अपडेट निकल कर नहीं आई है ।


3. Sarileru Neekevvaru

imdb रेटिंग : 6.0 Comedy,Drama

मुख्या भूमिका : महेश बाबू और रश्मिका मंदाना

हिंदी डब रिलीज डेट : मार्च 2022 में रिलीज हो सकती है।

कहां देखें : Youtube पर

फिल्म की कहानी : 

अजय, एक सेना प्रमुख, कुरनूल को यात्रा करता है जब उन्हें एक गुप्त मिशन सौंपा जाता है। हालांकि, वह खुद को एक प्रमुख घोटाले के बीच में पाता है और सत्य को उजागर करने के लिए बाहर निकलता है। तभी सफर के दौरान वह एक लड़की से मिलता है जो प्यार करने लगती है और उसी से शादी करना चाहती है।

4. Sulthan

imdb रेटिंग : 6.7, Action/Drama

मुख्या भूमिका : कार्थी और रश्मिका मंदाना

हिंदी डब रिलीज डेट : अभी तय नहीं हुई है।

कहां देखें : Youtube पर

फिल्म की कहानी : 

इस फिल्म की कहानी एक बिन मां बच्चे पर आधारित है,जिसे उसके पिता और उसके पिता के लिए काम करने वाले गुंडों ने पाल पोस के बड़ा किया है। वह जब बड़ा होता है तो वह इन सभी गुंडों को एक अच्छा इंसान बनाने का फैसला करता है।


5. Pushpa 2 : The Rule

imdb रेटिंग : N/A

मुख्या भूमिका : अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना

हिंदी डब रिलीज डेट : 14 दिसंबर 2022

कहां देखें : Amazon Prime पर या थिएटर में।

फिल्म की कहानी : 

यह फिल्म लाल चंदन के तस्करों के ऊपर बनाई गई है कैसे वह लोग पुलिस से बचकर लाल चंदन की तस्करी करते हैं और खूब पैसा कमाते हैं। जिसने बड़े बड़े नेता भी शामिल होते हैं ।


6. Goodbye

imdb रेटिंग : N/A

मुख्या भूमिका : शिविन नारंग और रश्मिका मंदाना

हिंदी डब रिलीज डेट : साल 2023

कहां देखें : थिएटर में

फिल्म की कहानी : 

यह बॉलीवुड की अपकमिंग फिल्म है, जो विकास बहल द्वारा निर्देशित है। अलविदा के कलाकार में अमिताभ बच्चन, रश्मिका मांडाना शामिल हैं। अभी इस फिल्म के बारे में ज्यादा डिटेल तो निकल कर नहीं आई है।


7. SK 21

imdb : N/A

मुख्य भूमिका : रश्मिका मंदाना और शिव कार्तिकेयन

हिंदी डब रिलीज डेट : मार्च 2023

कहां देखें : Youtube पर

फिल्म की कहानी : 

यह एक अपकमिंग तमिल ड्रामा फिल्म है, जिसका निर्देशन अनुदीप कर रहैं हैं । इस फिल्म के लीड रोल में शिव कार्तिकेयन, रश्मिका मंदाना शामिल हैं। अभी इस फिल्म से जुड़ी ज्यादा अपडेट निकल कर नही आई है।


मैं उम्मीद करता हूं कि आपको यह जानकारी अच्छी लगी होगी अगर आप भी साउथ मूवीज से जुड़ी खबरें सबसे पहले पाना चाहते हैं तो हमारे इस वेबसाइट को फॉलो कर लें ताकि आप मूवीज से जुड़ी अपडेट्स सबसे पहले पा सकें ।


इसे भी पढ़ें : 👇


Comments

Post a Comment